उत्तर प्रदेशमुरादाबाद

अगवानपुर नगर पंचायत में 10 दिन में बुखार से तीसरी मौत

   

मुरादाबाद। मुरादाबाद की अगवानपुर नगर पंचायत में 10 दिन में बुखार से तीसरी मौत हो गई। आज आठ महीने की बच्ची नूफ ने दम तोड़ दया। अगवानपुर में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची हैं।
अगवानपुर नगर पंचायत में 10 दिन में बुखार से तीसरी मौत हो गई। बीते दिवस आठ महीने की बच्ची नूफ ने दम तोड़ दिया। इससे पहले 15 वर्षीय बालक और एक महिला की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अब तक कस्बे में जांच शिविर नहीं लगाया गया है।

मोहल्ला निहारियान निवासी मोहम्मद राशिद बाजारों में मसालों का फड़ लगाते हैं। परिवार में पत्नी नाजिश, बेटे कासिफ व रक्सान के अलावा आठ महीने की बेटी नूफ थी। राशिद के अनुसार बृहस्पतिवार को बेटी को बुखार आया था। उन्होंने एक स्थानीय झोलाछाप डाक्टर से दवाई ली।झोलाछाप की दवाई से उसकी सेहत में फर्क नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने मुरादाबाद में एक बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया। डाक्टर ने बच्ची को आईसीयू में भर्ती कर लिया। आज सुबह बच्ची को अचानक खून की उल्टी हो गई। पिता के शोर मचाने पर स्टाफ जमा हो गया। स्टाफ ने बच्ची की जान बचाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा। बच्ची की मौत से परिवार में गम का माहौल है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप सिंह का वर्जन लेने का प्रयास किया मगर उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।

Related Articles

Back to top button