मुख्यमंत्री योगी की दो टूक- ‘विपक्ष सत्ता में होता तो नहीं पूरा होता राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम का सपना’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि अगर कांग्रेस, सपा या बीएसपी सत्ता में होती तो राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम का सपना कभी पूरा नहीं होता. योगी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के यूपी के एटा जिले आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में यह बात कही.
उन्होंने सपा और बीएसपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बुआ (बीएसपी अध्यक्ष मायावती) और बबुआ (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) न उम्मीद हैं. उन्हें जनता अब नाउम्मीद ही रहने देगी. इन लोगों के पास जब सत्ता थी, तब कुछ किया नहीं. अब कह रहे हैं कि ये तो हम भी करना चाहते थे.
सीएम ने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी बृज क्षेत्र में देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस-वे की नींव रखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तब कई नेता कहेंगे कि यह सपना तो हमने भी देखा था, लेकिन बना नहीं पाए. हमारे विकास कार्यों को देखकर कुछ लोगों को विकास को लेकर दौरे पड़ने लगते हैं.
महामारी के वक्त सभी पार्टियां घरों में दुबकी थीं
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि जब कोविड-19 महामारी थी, तब सभी पार्टियां घरों में दुबकी थीं. अब जब चुनाव आ रहा है, तो चौराहों पर बोली बोलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारी डबल इंजन की सरकार ने मुफ्त राशन वितरण अभियान की डबल डोज शुरू की है, जिससे प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.
जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज जो लोग मेरे सामने बूथ अध्यक्ष के रूप में खड़े हैं, वो कल को प्रदेश का नेतृत्व करने की भी ताकत रखेंगे और एक न एक दिन वो लोग भी यहां बैठेंगे. ये सिर्फ बीजेपी में संभव है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक के साथ जुड़ी हैं, जातिवाद के साथ काम कर रही हैं, वंशवाद में पूरी तरह से डुबी हुई हैं.
उन्होंने कहा कि यूपी में कभी यूरिया के लिए गोली और लाठियां चलती थीं. पीएम मोदी ने यूरिया को नीम कोटेट करके उसकी कालाबाजारी बंद करा दी, जिसके चलते अब किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध हो रही है. हम गन्ना की बात करते हैं, उनके मुंह से जिन्ना निकलता है. मुझे उन लोगों से उन पार्टियों से खतरा दिखता है जो वोट के लिए, कुर्सी के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल से मुकाबला करने के लिए जिन्ना का जिन्न निकाल रहे हैं.