कानपुर सड़क हादसा : सपा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे ड्योढ़ी घाट, परिजनों को बंधाया ढांढस
कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात को ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद रविवार को मृतकों का अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट पर किया जा रहा है। यहां पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। कहा कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी परिजनों के साथ है।
कोरथा गांव निवासी राजू निषाद शनिवार को अपने एक वर्षीय बेटे का मुंडन कराने उन्नाव के बक्सर स्थित चन्द्रिका देवी मंदिर गया था। मुंडन संस्कार में वह अपना ट्रैक्टर ले गया था जिसमें परिजनों के साथ ग्रामीण भी रहे। वापसी के समय देर शाम गांव के पास ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड्ड में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। खड्ड में पानी भरा होने के चलते हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद जनप्रतिनिधि बराबर पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर पहुंचे। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला और पार्टी पदाधिकारियों के साथ गंगा किनारे ड्योढ़ी घाट पहुंचे जहां पर मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है। पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भी उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैक्टर ट्राली में लोगों की सवारी करने पर प्रतिबंध लगना चाहिए।