उत्तर प्रदेशलखनऊसत्ता-सियासत

ओमप्रकाश राजभर का दावा, डेढ़ दर्जन मंत्री 22 नवंबर को होने वाले थे सपा में शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई हैं. सूबे के सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर  ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय पर हमला बोला है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सीएम योगी ने अपने समाज की सुरक्षा के लिए बनाया था नाथ संप्रदाय, उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय का ब्राह्मण विरोध का इतिहास रहा है. इसीलिए सीएम योगी ब्राह्मणों पर अत्याचार करते हैं.

बीजेपी के डेढ दर्जन मंत्री हैं सपा के संपर्क में

ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 22 नवंबर को बीजेपी के डेढ़ दर्जन मंत्री सपा गठबंधन में शामिल होने वाले थे. जिसके बाद ये आयोजन आचार संहिता तक टाल दिया गया है.

अखिलेश को लेकर राजभर ने कही ये बात

ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे थे. सुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव मुझे एक भी सीट नहीं देंगे तब भी मैं उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर छोडूंगा. राजभर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को जिस दरवाजे से सत्ता में लाया था. उसी दरवाजे से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. पूर्वांचल की जनता राजभर के साथ चलती है तो सत्ता भी उसी की ओर चलती है. जनता महंगाई से जूझ रही है. अखिलेश यादव को जनता 2022 में यूपी का मुख्यमंत्री बनाएगी.

सपा से हमारा गठबंधन सीटों को लेकर नहीं जातिगत जनगणना को लेकर है

बता दें कि ओपी राजभर ने इससे पहले जालौन में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर कहा कि सपा से हमारा गठबंधन सीटों को लेकर नहीं हुआ है. हम जातिगत जनगणना को लेकर एक साथ आए हैं. हमारा महंगाई भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दों पर सपा से गठबंधन हुआ है और वह किसी पद की लालसा में नहीं है. यदि उन्हें पद की लालसा होती तो वह मंत्री होते हुए भी भाजपा सरकार से अपना गठबंधन नहीं तोड़ते और न ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते.

Related Articles

Back to top button