उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में 140 पहुंची जीका वायरस के संक्रमितों की संख्या, लखनऊ में सामने आए दो और मरीज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीका का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है और बुधवार को दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक आलमबाग और एलडीए कॉलोनी के दो मरीज डेंगू के संदेह पर दो दिन पहले इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचे थे. उनकी डेंगू-मलेरिया रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जीका के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद लखनऊ में जीका वायरस के कुल मरीजों की संख्या पांच पहुंच गई है. वहीं राज्य में अब तक जीका वायरस संक्रमितों की संख्या 140 पहुंच गई है.

दरअसल, आलमबाग के आजादनगर निवासी एक पुरुष को पिछले सप्ताह बुखार आ रहा ता और डेंगू का शक होने पर परिवार के सदस्य उन्हें लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे. यहां डेंगू की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद डॉक्टरों ने जीका संक्रमण के लिए उसका सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा और बुधवार को मरीज की रिपोर्ट में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एलडीए कॉलोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक को भी बुखार मिलने के बाद लोकबंधु में दिखाया गया था और यहां उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.

आज होगी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच

वहीं जिले में दो नए मामले मिलने के बाद अपर मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ केपी त्रिपाठी ने कहा कि दोनों संक्रमितों के परिजनों से नौ लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और गुरुवार को इन मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी.

यूपी में जीका वायरस के 140 मरीज

यूपी में जीका वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और बुधवार को कानपुर में तीन और लखनऊ में दो नए मरीज मिले. वहीं अब तक राज्य में कुल 140 मरीज मिल चुके हैं. राज्य में जीका वायरस के सबसे ज्यादा 133 मरीज कानपुर में हैं. वहीं पांच मरीज लखनऊ में हैं और एक-एक मरीज उन्नाव और कन्नौज के हैं. फिलहाल इन चारों जिलों में जीका वायरस से पीड़ित मरीजों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही मरीजों के लिए अस्पतालों में 10-10 बेड की व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Back to top button