अमेठीउत्तर प्रदेश

अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंचेगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

इस प्रकार रहेगा स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम।

अमेठी – केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगी आज ।

स्मृति ईरानी आज सुबह नई दिल्ली से चलकर 9:00 बजे पहुंचेंगी लखनऊ एयरपोर्ट ।

दोपहर 12:00 बजे अमेठी के ताला पहुंचेंगी स्मृति ईरानी जहां पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण एवं सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ करेंगी स्मृति ईरानी।

दोपहर 12: 45 पर सीएचसी अमेठी में बने नवनिर्मित ओपीडी और इमरजेंसी भवन का करेंगी लोकार्पण।

अपराह्न 12:50 पर राघव राम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा।

अपराह्न 2:30 पर राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री से सम्मानित खिलाड़ी सुधा सिंह की आवास भीमी गांव पहुंचकर सुधा सिंह को करेंगी सम्मानित।

अपराह्न 4:00 बजे जगदीशपुर विधानसभा के रानीगंज बाजार पहुंचेंगी स्मृति ईरानी 1 सप्ताह पूर्व करंट की चपेट में आने से सिकंदर कौशल हुई थी मौत जिसके घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे स्मृति ईरानी।

अपराह्न 4:25 पर मऊ अतवारा पहुंचेंगी स्मृति ईरानी बीजेपी वरिष्ठ कार्यकर्ता मानधारा सिंह के घर पर “हर घर दस्तक” कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा।

शाम 6:30 बजे अमेठी के बारहमासी के सिद्धिविनायक भोजनालय पर  बीजेपी के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी स्मृति ईरानी।

शाम 8:30 बजे सिद्धविनायक विनायक भोजनालय बारहमासी से स्मृति ईरानी रात्रि विश्राम के लिए एच ए एल गेस्ट हाउस के लिए होंगी रवाना ।

Related Articles

Back to top button