उत्तर प्रदेशलखनऊसत्ता-सियासत

यूपी BJP चीफ स्वतंत्र देव सिंह का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- शहजादे साथ लेकर जाते है अपना सोफा!

लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव  से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी कड़ी में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. शनिवार को स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समाजवाद की बात करने वाले यूपी के शहजादे जहां जाते है अपना सोफा साथ लेकर जाते है.’

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जनवादी पार्टी ने लगातार लोगों को जोड़ने का काम किया. सपा के साथ आकर पार्टी ने दलित, पिछड़े सभी को साथ लेकर चलने का काम किया है. वहीं अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि उनका मोहम्‍मद अली जिन्‍ना पर बयान किस संदर्भ में है? उन्‍होंने कहा, “मैं तो कहूंगा कि दोबारा किताबें पढ़ लें.”

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने किया ट्वीट.

अखिलेश के इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. इस दौरान शिवपाल यादव की पार्टी पीएसपी लोहिया के साथ सपा के गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा को ज्यादा से ज्यादा सम्मान दिया जाएगा. उधर, औरैया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. योगी ने शनिवार को औरैया में कहा कि, ‘मोहम्मद अली जिन्ना और सरदार पटेल एक जैसे नहीं हो सकते. सरदार पटेल देश की रियासतों को एक करके भारत को जोड़ने वाले नेता हैं तो दूसरी तरफ मोहम्मद अली जिन्ना भारत को तोड़ने वाले हैं. जो लोग सरदार पटेल और जिन्ना को एक जैसा बताने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे सतर्क रहना होगा. ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी.’

Related Articles

Back to top button