देशबड़ी खबर

‘खांसी-गले में खराश और बुखार के मामलों में करें कोरोना का टेस्ट’, ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट के बीच केंद्र ने दिए राज्यों को निर्देश

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकाने राज्यों को नए आदेश जारी किए हैं. केंद्र ने कहा है कि जिन लोगों को खांसी, गले में खराश और बुखार है, उन्हें कोरोना संदिग्ध माना जाना चाहिए और कोरोना का टेस्ट कराया जाना चाहिए. केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद में कमी, थकान और दस्त के साथ / बिना बुखार वाले किसी भी व्यक्ति को COVID-19 का एक संदिग्ध मामला माना जाना चाहिए, जब तक कि अन्यथा साबित न हो.

दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है जिसमें ये निर्देश दिए गए हैं.  इसमें विभिन्न स्थानों पर चौबीसों घंटे कार्यात्मक आरएटी बूथ स्थापित करने, चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ को शामिल करने और घरेलू परीक्षण किट के इस्तेमाल के निर्देश भी दिए गए हैं.

केंद्र सरकार ने राज्यों को ये निर्देश ऐसे समय में दिए हैं जब देश में ओमिक्रॉन के मामले आउट ऑफ कंट्रोल होते जा रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 450 और 320 मामले हैं.

Related Articles

Back to top button