अमेठीउत्तर प्रदेश

अमेठी : दबंगों पर पानी निकासी का रास्ता रोकने का आरोप, जलभराव से लोग परेशान

अमेठी। विकास खंड बहादुरपुर के गांव सैम्बसी में दबंगों के आतंक के चलते पिछले लगभग एक माह से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। गांव से निकलने वाले गंदे पानी का रास्ता बंद कर दिये जाने से जल निकासी पर ही विराम लग गया है। इससे गांव के गलियारे ही नहीं बल्कि आवागमन के लिए महत्वपूर्ण सड़के भी गंदे पानी की चपेट में हैं।

ब्लाक बहादुरपुर के गांव सैम्बसी में शारदा तनय और सतीश्वर प्रसाद मिश्र के घर के पीछे जलभराव से ग्रामीण हलकान है। पिछड़ी जाति बाहुल्य इस गांव में पिछले एक माह से व्याप्त इस समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस गांव के लोग समस्या के लिए अधिकारी से लेकर नेताओं तक की दौड़ लगा रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें कहीं से राहत नहीं मिली। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीण कहते हैं कि दबंगों ने बारिश के पानी के निकलने वाले रास्ते को ही पाट दिया है। जल निकासी के रास्ते को खोलने के लिए अब तक कई लोगों से कहा पर उनकी पहुंच इतनी ऊंची है कि कोई कुछ सुनने वाला नहीं है। ग्राम प्रधान से भी इस समस्या के सम्बंध में कई बार अवगत कराया लेकिन बात नहीं बनी।

जल भराव से तो एक किसान की धान की फसल ही डूबकर नष्ट हो गई है। इसी गड्ढे से होकर लगभग 25 घरों के पानी की निकासी है। छोटे तालाब के माध्यम से बड़े तालाब होते हुए बारिश का पानी नाले को जाता है। रास्ता बंद होने से जलभराव की जद में हैण्डपम्प आ गए है। घरों में बारिश का गंदा पानी घुस रहा है। जलभराव होने से भीषण समस्या से ग्रामीण गुजर रहे हैं। जबकि सैम्बसी गांव एसएलडब्ल्यूएम में चयनित है। फिर भी सफाई के नाम पर कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है।

संक्रामक रोग फैलने से भयभीत ग्रामीणों में आक्रोश
सैम्बसी गांव में भीषण जलभराव के कारण दबंगों पर कार्रवाई करने के बजाये चुप्पी साधे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पहुंच वाले सफेदपोश लोगों के कारण हर किसी का जीना मुश्किल हो गया है। इसी कारण ग्रामीणों ने गांव से पलायन करने का भी मन बना लिया है लोगों का मानना है कि जब तक उक्त समस्या खत्म नहीं होती गांव में रहना ही मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button