उत्तर प्रदेशचित्रकूट

गुजरात ले जा रहे ददुआ के हाथी को एमपी सीमा पर वन विभाग ने किया बरामद

  • ददुआ के पूर्व विधायक पुत्र पर हाथी बेचने का आरोप, कर्वी कोतवाली में रेंजर रैपुरा ने तहरीर

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड में आतंक का पर्याय रहे दुर्दांत डकैत दस्यु शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ के बिगड़ैल हाथी को शनिवार रात वन विभाग ने बरामद कर लिया। उसे दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी भेजा गया है। वन विभाग के मुताबिक, ददुआ के बेटे व सपा पार्टी के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने हाथी बेच दिया था। उसे ट्रक से गुजरात के जामनगर ले जाया जा रहा था, तभी मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत सिंहपुर बैरियर के पास सटीक सूचना पर उसे कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया गया।

गौरतलब है कि, डेढ़ साल पहले उत्पात मचाने पर वन विभाग ने हाथी को जब्त कर लिया था। हालांकि, रेस्क्यू सेंटर भेजने के लिए मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव से अनुमति नहीं मिलने के कारण उसे पूर्व विधायक की ही देखरेख में सौंप दिया था। ददुआ के हाथी को बरामद करने के सम्बंध में चित्रकूट के प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित ने रविवार रात बताया कि हाथी का नाम जय सिंह है। उसे पूर्व विधायक के पिता व मारे जा चुके डकैत ददुआ ने खरीदा था। उन्होंने बताया कि बरामद हाथी ने डेढ़ साल पहले रैपुरा थानाक्षेत्र के गौरिया में मदहोश होकर उत्पात मचाया था। तब उनसे कागजात मांगे गए थे, लेकिन वह कुछ नहीं दिखा सके थे। हाथी को जब्त कर रेस्क्यू सेंटर मथुरा भेजने की तैयारी चल रही थी।

मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव को पत्र भेजा गया था, लेकिन तभी पूर्व विधायक ने कागजात चोरी होने का मुकदमा कर्वी कोतवाली में दर्ज कराकर डुप्लीकेट कागजात बनवाने का समय मांगा था। इस पर हाथी उनकी देखरेख में दे दिया गया था। इस दौरान हाथी ने भौंरी व प्रसिद्धपुर गांव में भी उत्पात मचाया। चार माह पूर्व हाथी को बेचने की भनक लगने पर निगरानी बढ़ाई गई थी। शनिवार रात जब देवकली से हाथी को ट्रक में लादकर गुजरात ले जाया जा रहा था, तभी इसकी सूचना वन विभाग को मिली और टीम ने पीछा किया। वन विभाग अधिकारियों से संपर्क करके सिंहपुर बैरियर पर ट्रक रोककर हाथी बरामद कर लिया गया।

चित्रकूट के प्रभागीय वनाधिकारी श्री दीक्षित ने बताया कि हाथी वन विभाग की सम्पत्ति है। उसको बेचने के इल्जाम में पूर्व विधायक के खिलाफ कर्वी कोतवाली में रेंजर रैपुरा आरएस दिवाकर ने मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। वहीं, पूर्व विधायक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है।

Related Articles

Back to top button