उत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिलेश यादव की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव, पत्नी डिंपल और बेटी संक्रमित; CM योगी ने फोन कर जाना हाल-चाल

यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. हालांकि खुद अखिलेश यादव की कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. बुधवार देर शाम उनकी पत्नी डिंपल और बेटी के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके भी वायरस की चपेट में आने का संदेह जाहिर किया जा रहा रहा. बता दें कि आज ही डिंपल यादव ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी. डिंपल ने ये भी बताया था कि वे फुली वैक्सीनेटेड हैं और फिलहाल कोई ख़ास लक्षण नहीं हैं.

मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर फोन करके उनका हाल-चाल लिया और दोनों के स्वास्थ लाभ की कामना की. साथ ही मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से भी उनकी सेहत की जानकारी ली. इससे पहले डिंपल ने ट्वीट किया था कि- मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.

भारत में बढ़ रही तीसरी लहर की आशंका!

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने लगा है. देश में पिछले 24 घंटे में 6,317 केस सामने आए हैं. इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 6,906 लोग इस दौरान ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस 78,190 रह गए हैं. ये पिछले 575 दिन में सबसे कम हैं. दूसरी ओर वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी नाक में दम किया हुआ है.

इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 15 राज्यों में 229 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आए हैं. यहां ओमिक्रॉन के 65 केस सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली में 57, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 22, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1, तमिलनाडु में 1, पश्चिम बंगाल में 1 केस सामने आया है.

CM योगी ने की समीक्षा बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलें लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड-19 को लेकर अपने आवास पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी, चित्रकूट, महोबा जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए. इसके अलावा उन्होंने सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या 100 से 200 करने का निर्देश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button