उत्तर प्रदेशकन्नौज

वैक्सीन लगाने के लिए टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार तो भागे ग्रामीण, जानें फिर कैसे लगवाया टीका

यूपी के कन्नोज जिले में तिर्वा कोतवाल क्षेत्र के अहेर गांव में रविवार तहसीलदार टीम के साथ पहुंचे. तहसीलदार को देखते ही ग्रामीणों ने घरों के दरवाजे बंद कर दिए. जानकारी के अनुसार वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए कुच लोग खेतों की ओर भाग गए.

इससे गांव में सन्नाटा पसर गया. तहसीलदार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने की कोशिश की तो विरोध शुरू कर दिया. इससे मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. बाद में मौलवी ने गांव की मस्जिद से एनाउंस कर ग्रामीणों को जागरुक किया, तब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए.

120 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 120 लोगों को वैक्सीन लगाई. अफवाहों के चलते ग्रामीण क्षेत्र में लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने का विरोध कर रहे हैं. रविवार को अहेर गांव में लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के लिए तहसीलदार अनिल कुमार सरोज स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे. तहसीलदार को देखते ही एक वर्ग विशेष के लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. वैक्सीन लगाने से बचने के लिए कुछ लोग खेतों की ओर भाग गए. कुछ गांव से बाहर चले गए. इससे गांव में सन्नाटा सा पसर गया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के घरों का दरवाजा खटखटा कर वैक्सीन लगाने की कोशिश की तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर तहसीलदार को पुलिस बुलानी पड़ी. कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर भी बात नहीं बनी. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए तहसीलदार ने मस्जिद में जाकर मौलवी को सारी बात बताई.

ऐसे राजी हुए ग्रामीण

इसके बाद मौलवी ने मस्जिद से एनाउंस कर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से कोरोना खतरा खत्म हो जाता है. इसके डोज से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है. इसके बाद गांव के लोग राजी हुए और वैक्सीन लगावाई.

तहसीलदार अनिल कुमार सोरज ने कहा कि टीम को देखकर ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए भागने लगे. अधिकांश लोग घर के अंदर जाकर छिप गए तो कुछ खेतों की ओर चले गए. मस्जिद से एनाउंस कराने के बाद ग्रामीण वैक्सीनेशन के लिए जागरुक हुए और टीका लगवाया.

Related Articles

Back to top button