उत्तर प्रदेशमथुरा

रात में वृंदावन के निधिवन का VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में वीडियो बनाने वाले एक यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वृंदावन कोतवाली पुलिस ने ठाकुर बांकेबिहारी के निधिवन में आधी रात को वीडियो बनाने के मामले में यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. ये शख्स अलीगढ़ का रहने वाला है और उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उसने निधिवन की मान्यता के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. यूट्यूबर समेत चार आरोपियों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. तीन अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव शर्मा है. वह मूलरूप से अलीगढ़ जिले का रहने वाला है और यूट्यूब पर चैनल चलाता है. उसको दिल्ली के थाना मालवीय नगर से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले पांच साल से यूट्यूब चैनल चला रहा है. ये शख्स वीडियो अपलोड कर प्रतिमाह 50–60 हजार रुपये कमाता है.

Related Articles

Back to top button