उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

लखनऊ में धारा 144 लागू, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई

संयुक्त किसान मोर्चा ने आज रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. मोर्चा ने रविवार को घोषणा की कि वो लखीमपुर हिंसा  के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन करेगा. एसकेएम ने एक बयान में कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा.

एसकेएम ने कहा कि रेल रोको प्रदर्शन के दौरान सोमवार को दोपहर 10 बजे से चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा. बयान में कहा गया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.

NSA के तहत होगी कार्रवाई

इससे यूपी, हरियाणा और पंजाब में तनाव की स्थिति पैदा होने की आशंका है. इसी बीच लखनऊ पुलिस ने कहा है कि किसान संगठन द्वारा रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है. लखनऊ पुलिस ने जानकारी दी है कि अगर कोई स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उनपर NSA लगाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button