उत्तर प्रदेशकुशीनगर

पुराने विवाद में कहासुनी के दौरान मारा चाकू, युवक की मौत

कुशीनगर। जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर चौराहे पर शनिवार की देर शाम चाकू से हमले से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बसहिया बनवीरपुर गांव के निवासी साबुद्दीन (25) पुत्र शाह आलम शनिवार की देर शाम बसहिया चौराहे पर चाय पी रहे थे। तभी गांव के ही कुछ युवकों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद तू-तू, मैं-मैं और नोकझोंक होते-होते साबुद्दीन को इन तीनों में से किसी ने पेट में चाकू मार दिया।

चाकू लगते ही साबुद्दीन लहूलुहान होकर चाय की दुकान पर ही गिर गए। इसके बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। उधर, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सिधुआं बाजार चौकी की पुलिस घायल साबुद्दीन को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने बताया कि बसहिया बनवीरपुर चौराहे पर गांव के ही दो लड़कों के बीच किसी पुराने विवाद में कहासुनी हो गई थी। उसमें एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई थी, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में शामिल सात आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button